Advertisements
नई दिल्ली :- घर में खड़ी कार के FASTag से पैसे कट गए (false FASTag deductions) तो चिंता नहीं करनी. हम आपको ऐसा होने का एक कारण भी बताएंगे और साथ में NHAI ने इससे निपटने का जो शानदार-जबरदस्त-जिन्दाबाद तरीका बताया है, वो भी जान लीजिए. आपकी कार तो घर में ‘बेकार’ खड़ी है मगर FASTag से पैसे कट (false FASTag deductions) गए. एक्स्प्रेस वे तो छोड़िए आप तो महीनों से हाइवे पर भी नहीं गए मगर आपके FASTag का बैलेंस कम होते जा रहा है. अगर ऐसा कुछ आपके साथ या आपके जान-पहचान वाले के साथ हो रहा है, तो आप अकेले नहीं हैं. खड़ी हुई गाड़ी के FASTag से पैसे कट जाने से कई लोग परेशान हैं. NHAI के टोल फ्री नंबर पर बात करने से भी कोई समाधान नहीं मिल रहा. करें तो क्या करें वाला मीम याद आ रहा है.
Advertisements
FASTag की बड़ी दिक्कत खत्म
घर के अंदर या गराज में खड़ी हुई गाड़ी के FASTag से पैसे कट जाना कोई नई बात नहीं है. गाहे-बगाहे सोशल मीडिया पर कई कार मालिक अपना दुखड़ा रोते मिल ही जाते हैं. FASTag का प्रबंधन देखने वाली NHAI को टैग करके स्कैम और फर्जीवाड़े के बारे में कहते भी मिल जाएंगे. मगर होता कुछ नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि शायद ये कोई स्कैम नहीं बल्कि एक लापरवाही है. शायद इसलिए क्योंकि स्कैम जैसा अभी तक कुछ मिला नहीं मगर लापरवाही मिली है. लापरवाही टोल कर्मचारियों की जिसके ऊपर NHAI ने सख्ती बरती है.
Advertisements