भिवानी :- दरअसल, इस बार सरसों का सरकारी भाव 5950 रुपए प्रति क्विंटल है. हरियाणा सरकार ने 15 मार्च से सरसों की सरकारी खरीद शुरू करने के आदेश दिए थे. इस पर भिवानी में आज तक सरसों की खरीद शुरू नहीं हो पाई है. इसका कारण है कि सरसों की खरीद केन्द्र की सरकारी एजेंसी नेफेड ने खरीद करने वाले आढ़तियों से 25-25 लाख रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करने को कहा है, जिससे खफा आढ़ती सरसों की खरीद करने को तैयार नहीं.
जानिए क्या कहते हैं आढ़ती
भिवानी अनाज मंडी के आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान भूरू ने कहा कि “नेफेड ने हर आढ़ती को 25-25 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करने को कहा है. भिवानी के 95 फिसदी आढ़ती सिक्योरिटी देने में सक्षम नहीं, क्योंकि ये सिक्योरिटी खरीद पूरी होने के 6-6 महीने तक वापस नहीं मिलती.” वहीं आढ़ती काकू ने कहा, “आढ़तियों का कहना है कि वो इतने पैसे आढत से नहीं कमा पाते, जितना 6 महीने तक सिक्योरिटी का ब्याज बन जाता है. हम कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा से मिलेंगे. समाधान नहीं हुआ तो सरसों की खरीद नहीं करेंगे.”
हर साल आती है ऐसी समस्या
इस पूरे मामले में भिवानी मार्केट कमेटी के सचिव अनील कुमार ने कहा कि, “मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं. हर साल खरीद के शुरुआत में ऐसी समस्या आती है. अभी सरसों की फसल आनी शुरू भी नहीं हुई है. ऐसे में आवक तेज होने तक एजेंसी आढ़तियों से बात कर समाधान निकाल लेगी.”