दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, 12 लाख से भी कम में बिकने जा रहे है ये फ्लैट
Advertisements

दिल्ली में सस्ता घर खरीदने का शानदार मौका, 12 लाख से भी कम में बिकने जा रहे है ये फ्लैट

Advertisements

नई दिल्ली :-  दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA ने फेज टू के तहत सस्ता घर आवास योजना की बुकिंग की घोषणा कर दी है. इच्छुक लोग फेज टू के तहत 14 नवंबर से नए फ्लैटों के लिए आवेदन कर सकेंगे. इस फेज में रोहिणी, द्वारका, मंगोलपुरी, रामगढ़, लोकनायक पुरम, सिरसपुर और नरेला सहित दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर 2,500 से अधिक फ्लैट उपलब्ध होंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Advertisements

12 लाख से 15.5 लाख रुपये के बीच कीमत 

डीडीए द्वारा बेचे जा रहे फ्लैट कई कैटेगरी में हैं. रोहिणी सेक्टर 34 और 35 में 250 से अधिक एलआईजी फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 12 लाख रुपये से 15.5 लाख रुपये के बीच है. वहीं, मंगोलपुरी में भी लगभग 180 EWS फ्लैट हैं, जिनकी कीमत 32-35 लाख रुपये है. नरेला के सेक्टर ए1-ए4 (पॉकेट 1ए, 1बी और 1सी) में 18-20 लाख रुपये में 1,800 EWS फ्लैट भी ऑफर पर हैं. बाकी फ्लैट नरेला, सिरसपुर, लोकनायकपुरम और अन्य जगहों पर हैं.

See also  अब पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया हुई बिल्कुल आसान, कम खर्च करके हर महीने होगी लाखों की कमाई

पहले आओ, पहले पाओ

डीडीए के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य दिल्ली में लोगों को अपना घर खरीदने में मदद करना है. फेज टू के तहत बिक रहे सभी फ्लैट रहने के लिए तैयार हैं. लोग डीडीए की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं और फ्लैट देखने के लिए साइट पर भी जा सकते हैं.”DDA की यह योजना फेज 1 के तहत बिकने वाले 9 हजार से ज्यादा फ्लैटों के अतिरिक्त है. डीडीए ने अगस्त में फेज 1 लॉन्च किया था. फेज में जसोला, नरेला, रोहिणी, लोकनायकपुरम, रामगढ़ और सिरसपुर में अलग-अलग कैटेगरी के लगभग 1,650 फ्लैट सितंबर के अंत तक ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर बेचे गए थे.

Advertisements
See also  DDA ने 3400 फ्लैट्स की बिक्री शुरू होते ही खरीदारों की लगी भीड़, सिर्फ 50 हजार में मिल जाएगा सपनों का घर

बिक चुके हैं 250 फ्लैट

द्वारका हाउसिंग स्कीम में सेक्टर 14, 16बी और 19बी में स्थित पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी और एमआईजी कैटेगरी के 169 फ्लैट ई-नीलामी के बेचे जा रहे थे. इनमें से 130 से अधिक पहले ही बिक चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के तहत 1200 से अधिक एलआईजी और 440 ईडब्ल्यूएस फ्लैट बेचे गए हैं. रोहिणी में सभी 708 एलआईजी फ्लैट बुक हो चुके हैं, जबकि नरेला में करीब 250 फ्लैट बिक चुके हैं.

See also  Ration Card: राशन कार्ड धारकों को लगा बड़ा झटका, 1 जनवरी से पहले बंद हो जाएंगे राशन कार्ड

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.